Friday, June 3, 2011

lalsinghबाबा रामदेव


नई दिल्ली। आज दोपहर वित मंत्री प्रणब मुखर्जी के घर पर एक बैठक होगी। इस बैठक में आज बाबा रामदेव को देने वाले नए ड्रॉफ्ट पर चर्चा की जाएगी। बाबा के आंदोलन को लेकर सरकार चिंतित हैं। इस बीच मानव संसाधन मंत्री ने कपिल सिब्बल ने थोड़ी देर पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बातचीत की है। कहा जा रहा है कि दोनों की बैठक पहले से फिक्स थी।

बाबा ने कहा कि देशभर में कालेधन और भ्रष्टाचार की उनकी मुहिम में लाखों लोग शामिल हो रहे हैं। दिल्ली में उसकी झलक दिखनी भी शुरू हो गई है। वहीं कांग्रेस आलाकमान ने अपनी पार्टी के लोगों को बाबा रामदेव के खिलाफ कुछ भी बोलने से रोक दिया है। दूसरी तरफ आज रामलीला मैदान में लोग पहुंचने लगे हैं। महिलाएं भी भारी तादाद में पहुंच रही हैं।






बाबा रामदेव

वहीं जानकारों का कहना है कि बाबा का अनशन शुरू होता है तो दिल्ली में भीड़ को संभालने में मुश्किल होगी। वहीं, लोकपाल विधेयक पर सरकार के रुख से चोट खाई टीम अन्ना भी अब बाबा के साथ खुलकर खड़ी हो गई है।

वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए सरकार रामदेव को मनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। उसे डर है कि इस आंदोलन ने तेजी पकड़ी तो मुश्किल खड़ी हो जाएगी। पहले से ही परेशानियों से घिरी सरकार फिलहाल कोई और परेशानी मोल नहीं लेना चाहती है।

जहां सरकार बाबा रामदेव को मनाने की कोशिश में जुटी है। वहीं, कांग्रेस पार्टी को सरकार की ये कमजोरी रास नहीं आ रही है। कांग्रेस के नेता राशिद अलवी ने कहा कि बाबा को चाहिए कि सबसे पहले वो जो 11 हजार करोड़ उनके पास हैं उसका हिसाब देश के लोगों को दें।

सूत्रों की माने तो सरकार बाबा रामदेव से आमने सामने दो दो हाथ नहीं करना चाहती। इसीलिए दिग्गजों के बयान पर लगाम लगाया गया। अब सबकी नजर आज बाबा से होने वाली मंत्रियों की बैठक पर है, क्या इस बैठक में सरकार की परेशानी का हल निकलेगा।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कालेधन के खिलाफ बाबा रामदेव के अनशन को कामयाब बनाने के लिए देश भर के अपने स्वयंसेवकों से बाबा के समर्थन में जुट जाने का फरमान जारी किया है। इस अंदेशे से कि कालेधन के विरोध में बाबा को अनशन पर बैठने से रोकने के लिये सरकार सभी हथकंडे अपना सकती है, आरएसएस योग गुरु के पीछे खड़ा हो गया है।
संघ की कार्यकारी समिति के सदस्य राम माधव ने अमर उजाला से खास बातचीत में कहा कि देश भर के स्वयंसेवकों को बाबा के आंदोलन का समर्थन करने के लिए कहा गया है। संघ कार्यकर्ता इस आंदोलन में हर स्तर पर इसमें अपनी भूमिका भी निभा रहे हैं। संघ की ओर से बाबा को परोक्ष रुप से ही सही मगर अन्ना हजारे के आंदोलन के सबक का ख्याल रखने की भी सलाह दी गई है।
संघ का मानना है कि सरकार ने अन्ना से लोकपाल विधेयक का वादा कर आंदोलन तो खत्म करवा लिया लेकिन जब काम करने का वक्त आया तो टाल मटोल कर रही है। राम माधव ने कहा कि बाबा रामदेव समझदार हैं और वह बात समझेंगे। सिर्फ चार नेता या मंत्री हवाई अड्डे पर जा कर मिल लें इससे काम नहीं चलेगा। सरकार को ठोस उपाय करने होंगे।
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर यूपीए को घेरने में भाजपा की विफलता के सवाल पर राम माधव ने कहा कि भाजपा संसद के भीतर और बाहर अपना काम कर रही है। लेकिन इसमें समाजसेवी संगठनों और जनता का भी रोल है। राम माधव ने कहा कि सरकार का बाबा के आंदोलन को रोकना जनता की आवाज को रोकना होगा। राम माधव ने संघ की ओर से यह एलान किया कि बाबा के आंदोलन को तब तक समर्थन दिया जाता रहेगा जबतक सरकार भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करती।
नई दिल्‍ली। राजधानी के रामलीला मैदान पर शनिवार सुबह से शुरू होने वाले योग गुरु बाबा रामदेव के अनशन को लेकर केंद्र सरकार का तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार ने बाबा को मनाने के लिए एक एग्रीमेंट तैयार किया है, जिसे बाबा के सामने शुक्रवार दोपहर को रखा जायेगा। शुक्रवार की सुबह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्‍बल ने मुलाकात की। इस मुलाकात में तय किया गया कि सिब्‍बल अन्‍य दो नेताओं के साथ दोपहर एक बजे बाबा.....

No comments:

Post a Comment